UP Crime News/Image Credit: @TrueStoryUP X Handle
महोबा: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हे की मौत शादी के कुछ दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई। मृतक के परिजनों युवक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक युवक श्रीकुमार के परिजनों अपनी बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी नई नवेली बहू मधु ने मायके में चाय में जहर मिलाकर उनके बेटे की हत्या कर दिन। इतना ही नहीं युवक के परिजनों ने यह भी कहा कि, मधु अपने परिजनों के साथ मिलकर शव को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि, आरोपी युवती मधु का एक युवक से प्रेम प्रसंग है और दोनों के बीच चैटिंग भी हो रही थी।
UP Crime News: वहीं इस पूरे मामले पर बात करते हुए मृतक श्रीकुमार के भाई मुकेश यादव ने बताया कि, श्रीकुमार की शादी महोबा जिले के छानीकला गांव की मधु से 18 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उसका भाई काम के लिए जयपुर चले गया था। इसी बीच उन्हें पता चला कि, उनकी बहु मधु का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो पूरे टाइम उससे बात और चैटिंग करते रहती थी। जब इस बात का पता चला तो श्रीकुमार और मधु के बीच विवाद हुआ। इसके बाद वहीं से श्रीकुमार को ससुराल बुलाया गया। मुकेश का आरोप है कि उसी दौरान मधु ने प्रेमी से मिलने का रास्ता साफ करने के लिए यह साजिश रची और श्रीकुमार को जहर दे दिया।
UP के महोबा में दूल्हे श्री कुमार की तेज़ जहर के असर से मौत हो गई। युवक के परिजनों ने दुल्हन मधु पर चाय में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। एक व्हाट्सअप चैट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को मिला है जिसमे शादी के बाद मधु अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही है।
पुलिस हत्या व आत्महत्या… pic.twitter.com/I4j0r85IyX
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 15, 2025
UP Crime News: महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने इस पूरे मामले के बारे बताते हुए कहा कि, कबरई थाना क्षेत्र के छानीकला गांव में एक युवक ने बीवी के मायके से ससुराल न जाने पर कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर सुनियोजित साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे बताया कि, फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी महोबा वंदना सिंह ने कहा कि, पुलिस की जांच रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्य से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या सुनियोजित हत्या का, पुलिस हर पहलू से जांच करने में जुट गई है।