Brother Killed Sister in Balia
Balia News: बलिया। ख़बर यूपी के बलिया में चितबड़ागांव थाना अंतर्गत रामपुरचिट में बीते 27/28 अगस्त की रात में एक युवती को घर में घुसकर गोली मार कर हत्या की घटना का खुलासा किया गया है। हत्या करने वाला युवती का सगा भाई ही निकला है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा व खोखा भी बरामद किया गया। युवती के फोन से बात करने, तथा बार बार मना करने पर ना मानने के कारण सगे भाई ने गुस्से में आकर की थी गोलीमार कर हत्या कर दी ।
read more: घोसी उप चुनाव : मतदाताओं ने ‘आया राम-गया राम’ की राजनीति को खारिज किया
Brother Killed Sister: पुलिस ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहन को फोन पर बात करने से बार बार मना करता था लेकिन वह नहीं मानी इसी लिए वह घटना वाली रात पुनः उसे समझाने गया लेकिन फिर वह नही मान रही थी, जिससे गुस्से में आकर गोली चला दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । अभियुक्त ने सुना कि हत्या में फांसी की सजा होती है जिसके डर से ये बात किसी से नहीं बतायी तथा वह अब बिहार भागने की फिराक में था । जिसकी गिरफ्तारी चितबड़ागांव पुलिस टीम द्वारा की गयी । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।