Bulldozer ran on liquor bottles in Ghaziabad
Bulldozer ran on liquor bottles in Ghaziabad: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नए साल से पहले शराब प्रेमियों को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, गाजियाबाद आबकारी विभाग ने तकनीकी कारणों से बाजार में ना बेची जाने वाली लगभग 8 करोड़ की शराब की करीब 7 हजार बोतलों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। यह शराब नेशनल हाईवे 9 मेरठ रोड स्थित मोरटा क्षेत्र के एक गोदाम में रखी हुई थी। इस पर बुलडोजर चलाकर आबकारी विभाग के अधिकारीयों की मौजूदगी में नष्ट किया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह शराब काफी पुरानी थी और जिस वक्त यह शराब आई थी, तब ड्यूटी जमा नहीं होती थी। हालांकि बाद में इसकी ड्यूटी भी जमा कर दी गई, लेकिन इसकी बिक्री नहीं हो पाई। इसलिए तकनीकी कारणों से इस शराब को नष्ट किया जा रहा है। ताकि इसका गलत इस्तेमाल ना हो सके।