Loot Ka Live Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
हाथरस: Loot Ka Live Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बदमाशों ने बेखौफ होकर बीच सड़क पर सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में बदमाश सराफा व्यापारी और उसके बेटे की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी और सोने के आभूषण से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Loot Ka Live Video: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम मुरसान रोड रामनगर के स्वर्णकार मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ निरंजन बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे, तभी भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहले से मौजूद चेहरा ढके बदमाशों ने स्कूटी पर पीछे बैठे स्वर्णकार को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उनके बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर स्कूटी छीन कर फरार हो गए। बदमाशों ने जो स्कूटी छीनी उसमे करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व सीओ हिमांशु माथुर ने घटना की जानकारी ली।
यूपी : हाथरस जिले में बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंककर सर्राफा व्यापारी मनोज वर्मा से स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिग्गी में 300 ग्राम सोने के जेवरात रखे थे। pic.twitter.com/xDKSpeHT3f
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 15, 2025
Loot Ka Live Video: पीड़ित मनोज वर्मा ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। बदमाशों ने धक्का दिया, मैंने कहा क्या कर रहे हो इतने में एक ने बेटे की आंख में मिर्च झोंक दी और स्कूटी छीन कर ले गए। स्कूटी छीनने के बाद एक बदमाश हाथरस की तरफ भागा, जबकि दूसरा आगरा की तरफ भागा। उन्होंने बताया कि बदमाश संख्या में तीन थे। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी।
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी देखकर जानकारी करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। प्राथमिकता बदमाशों की पकड़ने की है।