Publish Date - March 1, 2025 / 11:03 AM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 11:06 AM IST
Road Accident News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई।
19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 15 सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
मृतकों में राजस्थान और आगरा के निवासी शामिल हैं।
आगरा: Road Accident News आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह खड़े ट्रक में सवारियों से भरी एक बस टकराने से हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हुई है । पुलिस ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। यब बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक थाना फतेहाबाद इलाके में एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ है।
Road Accident News फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया, “सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसकी शिनाख्त की जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।” मृतकों में से तीन की पहचान राजस्थान निवासी गोविंद (68), रमेश (45), और आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) के तौर पर हुई है। हादसे में घायल चार लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि 15 घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।