सूदखोरों से प्रताड़ित होकर कारोबारी ने खाया जहर, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

सूदखोरों से प्रताड़ित होकर कारोबारी ने खाया जहर, नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 06:12 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 06:12 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 31 अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने सूदखोरों की कथित ज्यादती से परेशान होकर जहर खा लिया। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली पूरा में रहने वाले आलम ने शहर में ही रहने वाले प्रदीप सक्सेना तथा तीन अन्य लोगों से कुछ धन उधार लिया था और आलम का दावा है कि उसने सूदखोरों को ब्याज समेत पूरा कर्ज वापस कर दिया मगर सूदखोर लगातार उसे धमकी देकर जबरन पैसे की वसूली करते रहे।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रदीप सक्सेना अपने गुर्गो के साथ आया और धमकी दी कि अगर ब्याज के पैसे नहीं दिए तो घर पर ताला डलवा देंगे और बच्चों को गायब करवा देंगे और इसी भय से आलम ने जहर खा लिया।

कुमार ने बताया कि सूचना पर आलम को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है तथा उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप सक्सेना, मोहम्मद शबाब, नदीम, सलीम, शुजा, वेदराम वकील और सुमित्रा गुप्ता को नामजद करते हुए कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसी तरह के एक मामले में सूदखोरों से कथित तौर पर प्रताड़ित एक दंपति ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान