शाहजहांपुर (उप्र) 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार में जितने भी लोग गिरफ्तार किए गए, उनका कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के लोगों के साथ संबंध है।
खन्ना ने आज यहां कहा कि कफ सिरप के अवैध भंडारण तथा विक्रय के संबंध में प्रदेश के 31 जनपदों में अब तक 74 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें 1265455 कोडिंन युक्त कफ सीरफ की शीशियां बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि 75 अभियुक्तों को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 132 कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
उन्होंने कहा कि इस मामले के लिए एसआईटी का गठन किया गया जिसमें पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में बनी समिति ने 15 मुख्य षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है तथा अन्य अभियुक्तो को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
खन्ना ने कहा कि साथ ही 12 मुख्य आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जा चुका है तथा अन्य अभियुक्त के भी लुक आउट सर्कुलर को जारी करने की कार्रवाई चल रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सीरप की आपूर्ति में यह पाया गया की दवा निर्माता कंपनियों द्वारा आपूर्ति की जा रही सिरप निचले स्तर पर मेडिकल स्टोर पर नहीं पहुंच रही तथा फर्जी बिल बनाकर भारी मात्रा में गैर चिकित्सीय उपयोग के उद्देश्य से उसे नेपाल तथा बांग्लादेश में तस्करी के माध्यम से भेजने की शिकाय है।
वित्त मंत्री ने कहा कि कोडीन युक्त कफ सिरप को औषधि नियमावली 1945 के अनुसूची एच एक में सूचीबद्ध किया गया है। एच 1 में सूचीबद्ध औषधि का विक्रय मरीजों को फुटकर औषधि विक्रेताओं द्वारा केवल चिकित्सीय परामर्श के आधार पर किया जाता है और इसके साथ ही औषधि विक्रेता व्यक्ति का पूरा ब्योरा अपने रजिस्टर में अंकित भी करते हैं।
भाषा सं आनन्द पवनेश रंजन
रंजन