वाराणसी (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की नशे के लिये तस्करी किए जाने के आरोप में वाराणसी में 28 दवा कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग की जांच में पता चला कि वाराणसी के प्रह्लाद घाट निवासी शुभम जायसवाल एवं उसके पिता भोलानाथ प्रसाद ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप की झारखंड के रांची स्थित अपनी कंपनी से वाराणसी के 26 कारोबारियों को आपूर्ति की और इस सिरप का प्रयोग नशे के लिए किया गया।
इस मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक जूनाब अली की तहरीर पर 28 दवा कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उसने बताया कि औषधि निरीक्षक जूनाब अली ने तहरीर दी कि रांची के शैली ट्रेडर्स द्वारा वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप की बिक्री किये जाने का मामला सामने आने पर कुल 26 कंपनियों का निरीक्षण किया गया तथा इनमें से कई कंपनियां बंद पायी गयीं।
पुलिस ने बताया कि कंपनियों के पोर्टल पर उपलब्ध नंबरों पर कॉल करने पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया। उसने बताया कि यह अनियमितता पाए जाने पर अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कोडिनयुक्त कफ सिरप का दुरुपयोग संभवत: नशे के लिये किया गया है।
उसने बताया कि इस मामले में शुभम जायसवाल, भोलानाथ प्रसाद तथा 26 दवा कारोबारियों के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाषा सं. सलीम शोभना सिम्मी
सिम्मी