BHU News: आखिर कैसे हुआ देर रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बड़ा बवाल? सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच पत्थरबाजी, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

बीएचयू में देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद बढ़कर पथराव में बदल गया। 100 से अधिक लोग घायल हुए, पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात काबू में किए

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 07:51 AM IST

BHU News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीएचयू में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच देर रात जमकर पथराव और मारपीट।
  • 100 से ज्यादा छात्र-पुलिसकर्मी घायल, कई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती ।
  • शिकायत को नज़रअंदाज़ किए जाने के बाद छात्रों का गुस्सा भड़का, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग।

BHU News वाराणसी : उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। एलडी गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर लगे 10 से ज्यादा गमले, वाहन और रखी कुर्सियां तोड़ दी गईं। घटना की सूचना मिलते ही 10 चौकियों की पुलिस और चार ट्रक पीएसी भी पहुंच गई और छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा। घटना में लगभग 100 से ज्यादा छात्र, पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

शिकायत करने पर शुरू हुआ विवाद

BHU News मिली जानकारी के अनुसार, राजाराम हॉस्टल के पास किसी गाड़ी वाले ने एक छात्रा को धक्का मार दिया, जिसकी शिकायत करने वह यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंची लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया। आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों पर लाठी चला दी। आक्रोशित छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर कुलपति आवास के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। गुस्साए छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पहुंचकर सजावटी गमले तोड़ दिए साथ ही तमिल संगमम् के लगे पोस्टर वनक्कम काशी के दो बड़े पोस्टर फाड़ दिए गए।

100 से ज्यादा लोग घायल

BHU News इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 10 चौकियों की पुलिस और चार ट्रक पीएसी हालत को काबू में करने के लिए पहुंची। 300 से ज्यादा छात्रों और करीब 200 सुरक्षाकर्मियों के बीच खदेड़ने और उकसाने का क्रम चलता रहा। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बवाल के बीच 50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीं कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया।

BHU News इस पूरी घटना में अभी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है, वहीं सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल अब सब कुछ सामान्य है।

यह भी पढ़ें

बीएचयू में बवाल कैसे शुरू हुआ?

राजाराम हॉस्टल के पास छात्रा को गाड़ी से धक्का लगाने की शिकायत अनसुनी करने पर छात्रों में आक्रोश फैल गया।

इस घटना में कितने लोग घायल हुए?

50 छात्र, 40 सुरक्षाकर्मी और 10 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए।

वर्तमान में स्थिति कैसी है?

पुलिस ने हालात नियंत्रित कर लिए हैं और विश्वविद्यालय परिसर में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।