Vande Bharat: छांगुर बाबा के काले राज का पर्दाफाश! रेप का वीडियो भी बना लेते थे धर्मांतरण के धंधेबाज, पीड़ित की आपबीती सुन आप भी रह जाएंगे दंग

Chhangur Baba Love Jihad: छांगुर बाबा के काले राज का पर्दाफाश! रेप का वीडियो भी बना लेते थे धर्मांतरण के धंधेबाज, पीड़ित की आपबीती सुन आप भी रह जाएंगे दंग

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 11:14 PM IST

Chhangur Baba Love Jihad | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण और यौन शोषण रैकेट का खुलासा
  • सहयोगी नसरीन को गिरफ्तार किया
  • कई आरोपी अब भी फरार

बलरामपुर: Chhangur Baba Love Jihad उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में कई पीड़ित महिलाओं और युवतियों ने सामने आकर अपने साथ हुए अत्याचारों की दिल दहलाने वाली कहानियां साझा की हैं। जबरन धर्मांतरण, यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग, और जान से मारने की धमकियों के गंभीर आरोप लगे हैं।

Read More: Salary Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, तीन गुना बढ़ेगी सैलरी, इन भत्तों में भी होगा ताबड़तोड़ इजाफा 

Chhangur Baba Love Jihad इन आंखों से ये दर्द बयां हो रहे हैं, ये वो पीड़ित लड़किया हैं। जिनके साथ, लव हुआ। सैक्स हुआ, धर्मंतारण हुआ और फिर बड़ा स्कैंडल हो गया। स्कैंडल किया छांगुर बाबा ने। बलरामपुर के उतरौला में छांगुर बाबा का आलीशान कोठी धर्मांतरण का केंद्र बन चुका था। यहां हिंदू युवतियों को प्रेम जाल, आर्थिक प्रलोभन, और ब्लैकमेलिंग के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था। यूपी एटीएस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया, और अब पीड़िताएं खुलकर अपने दर्द को बयान कर रही हैं।

Read More: Anti-Sacrilege Bill Approved in Cabinet: बेअदबी रोधी विधेयक को कैबिनेट ने दी मंजूरी, धर्मग्रंथों का अपमान करने वालों को हो सकती है आजीवन कारावास, विधानसभा में किया जाएगा पेश

पीड़िताओं का कहना है कि छांगुर बाबा और उसका गिरोह न केवल धर्मांतरण करवाता था, बल्कि जो महिलाएं मना करती थीं, उनके साथ यौन शोषण और रेप जैसे जघन्य अपराध किए जाते थे। इन अपराधों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था

Read More: Panna News: बाजार में सब्जी बेचने वाले ने नाबालिग बालक से किया कुकृत्य, भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

छांगुर बाबा का गिरोह संगठित तरीके से काम करता था। इसमें महिलाओं और युवकों को तीन लेवल में बांटा गया था। कुछ महिलाएं गरीब और अनुसूचित जाति की युवतियों को फंसाती थीं, जबकि मुस्लिम युवक हिंदू नामों का इस्तेमाल कर प्रेम जाल बिछाते थे।

Read More: Sex Racket: किराए के मकान में सेक्स रैकेट, ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

कुलमिलाकर, छांगुर बाबा के धर्मांतरण के जाल की शिकार लड़कियां अब खुलकर कैमरे के सामने आ रही हैं। लड़कियां अपनी आपबीती सुनाकर न्याय की मांग कर रही हैं। हालांकि, छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन पीड़िताओं का आरोप है कि इस गैंग के कई सदस्य अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िताएं अब इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।

छांगुर बाबा कौन है और उस पर क्या आरोप लगे हैं?

छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का निवासी है, जिस पर जबरन धर्मांतरण, यौन शोषण, रेप, और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

छांगुर बाबा रैकेट कैसे काम करता था?

यह रैकेट संगठित ढंग से चलता था, जिसमें तीन लेवल पर महिलाएं और युवक काम करते थे। हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल, लालच और ब्लैकमेलिंग से फंसाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाता था।

क्या छांगुर बाबा गिरफ्तार हो चुका है?

हाँ, छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन को यूपी ATS द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, पीड़िताओं के अनुसार गिरोह के कई अन्य सदस्य अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।