हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें यात्री: सीसीएसआईए

हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें यात्री: सीसीएसआईए

हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें यात्री: सीसीएसआईए
Modified Date: June 24, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: June 24, 2025 10:49 am IST

लखनऊ, 24 जून (भाषा) पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीसीएसआईए) ने यात्रियों से हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने का अनुरोध किया है।

सीसीएसआईए के प्रवक्ता ने सोमवार देर रात कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में तनाव के कारण चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी लें।’

विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच क्षेत्र में अपने विमानों का परिचालन रद्द कर दिया है।

 ⁠

परिचालन संबंधी व्यवधानों से पहले ही जूझ रही एअर इंडिया ने पश्चिम एशिया, यूरोप के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा के पांच गंतव्यों के लिए अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं।

भाषा आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में