बलिया में नहाते समय नाले में डूबने से छठवीं कक्षा के छात्र की मौत

बलिया में नहाते समय नाले में डूबने से छठवीं कक्षा के छात्र की मौत

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 11:01 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 11:01 AM IST

बलिया (उप्र), 22 अगस्त (भाषा) बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में छठवीं कक्षा के एक छात्र की नाले में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बेलौना गांव का आदित्य (13) अपने दो दोस्तों के साथ बृहस्पतिवार को अपरान्ह चार बजे अपने गांव के बहेरा नाला में नहाने गया था। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से नाले में पानी अधिक है और आदित्य गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया। ग्रामीणों ने आदित्य के शव को नाला से बाहर निकाला।

थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि मृतक छठवीं कक्षा का छात्र था।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा