CM Yogi On Sambhal Violence : विधानसभा में सीएम योगी ने पढ़ा अल्लामा इकबाल का तराना ऐ मिल्ली, संभल हिंसा की वजह भी बताई ..देखें

CM Yogi On Sambhal Violence : संभल मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि चाहे सच पर पर्दा डालने की कितनी भी कोशिश की जाए, एक दिन वह सामने आता है। उन्होंने सर्वे कराए जाने पर कहा कि हम भारत के पुराण को मानते हैं। सर्वे का काम न्यायालय के आदेश के बाद हुआ है।

CM Yogi On Sambhal Violence : विधानसभा में सीएम योगी ने पढ़ा अल्लामा इकबाल का तराना ऐ मिल्ली, संभल हिंसा की वजह भी बताई ..देखें

cm yogi on sambhal violence, images credit: up vidhansabha

Modified Date: December 16, 2024 / 05:45 pm IST
Published Date: December 16, 2024 5:42 pm IST

CM Yogi On Sambhal Violence: संभल हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में जवाब दिया है। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद वहां माहौल बिगड़ा था। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंसा की मुख्य वजह जुमे की नमाज के बाद दी गई तकरीरें हैं। सीएम योगी ने विपक्ष को घेरते हुए अल्लामा इकबाल का तराना ऐ मिल्ली भी पढ़ा।

CM Yogi On Sambhal Violence : संभल मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि चाहे सच पर पर्दा डालने की कितनी भी कोशिश की जाए, एक दिन वह सामने आता है। उन्होंने सर्वे कराए जाने पर कहा कि हम भारत के पुराण को मानते हैं। सर्वे का काम न्यायालय के आदेश के बाद हुआ है।

read more:  CG Crime News: बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात, मचा बवाल 

संभल में दंगों का रहा इतिहास, CM Yogi On Sambhal Violence

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में लगातार दंगे होते रहे हैं। दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है। 1947 में हुए दंगों में एक मौत हुई थी। 1948 में भी दंगे हुए थे और 6 लोग मारे गए थे। सीएम ने कहा, ‘1958 और 1962 में भी दंगा हुआ था। 1978 के दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाया गया था। संभल हिंसा पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में हुए दंगों में 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है। 2017 से लेकर अब तक 99 फीसदी तक हिंसा की घटना में कमी आई है,ये NCRB का डाटा है।

जुमे की नमाज के बाद दिए गए भाषण से बिगड़ा माहौल

उन्होंने कहा कि संभल में माहौल बिगड़ने की वजह जुमे की नमाज के बाद दिए गए भाषण थे। इन भाषणों की वजह से शहर का माहौल बिगड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां से बोलता हूं कि संभल हिंसा का एक भी दोषी नहीं बचेगा। पुलिस और प्रशासन अपना काम बखूबी कर रही है।’ उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए जाने पर कहा कि कुछ लोगों को इस नारे से भी आपत्ति है। जय श्रीराम का नारा कब से सांप्रदायिक होने लगा? उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो लोग आज संभल के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनके मुंह से हिंदुओं की निर्मम हत्या पर एक शब्द भी नहीं निकला।’

read more: UP News: पीएम मोदी आदेश करें, एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा; योगी के मंत्री ने क्यों कही ये बात

संभल में ही होगा भगवान विष्णु का दसवां अवतार – सीएम योगी

CM Yogi On Sambhal Violence, यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा। ये तो केवल सर्वे की बात थी, कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी का, जिले का एडमिनिस्ट्रेशन का हेड, इनका दायित्व है कि न्यायालय के आदेशों का पालन करें। सर्वे 19 नवंबर को भी हुआ। 21 नवंबर को भी सर्वे हुआ था। 24 नवंबर को भी सर्वे का काम चल रहा था। सर्वे के पहले दो दिन कोई भी शांति भंग नहीं हुई थी। 23 नवंबर को जुमे की नमाज के पहले और बाद में जिस प्रकार की तकरीरें दी गईं। उन तकरीरों के बाद में माहौल खराब हुआ। इसीलिए हमारी सरकार ने कहा कि हम ज्यूडिशियल कमीशन बनाएंगे। सदन में उसकी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आएगा।

FAQ: CM Yogi On Sambhal Violence

1. सीएम योगी ने संभल हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया?

सीएम योगी ने जुमे की नमाज के बाद दी गई भड़काऊ तकरीरों को हिंसा की मुख्य वजह बताया।

2. क्या संभल में दंगों का इतिहास रहा है?

जी हां, सीएम योगी ने कहा कि 1947 से लेकर अब तक संभल में कई बार दंगे हुए हैं, जिनमें हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई।

3. सीएम योगी ने सर्वे और भगवान विष्णु के अवतार को कैसे जोड़ा?

उन्होंने कहा कि पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। कोर्ट के आदेश पर किया गया सर्वे इस ऐतिहासिक तथ्य को ध्यान में रखते हुए हुआ।

4. सीएम योगी ने जय श्रीराम नारे पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि जय श्रीराम का नारा सांप्रदायिक नहीं है, और इसे लेकर आपत्ति जताने वालों की सोच पर सवाल उठाया।

5. CM Yogi On Sambhal Violence: सरकार की आगे की योजना क्या है?

सीएम योगी ने कहा कि मामले की जांच के लिए ज्यूडिशियल कमीशन बनाया जाएगा, और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com