लखनऊ (उप्र), दो सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और प्रदेश की बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच गई है।
मौर्य ने मंगलवार भाजपा के राज्य मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा, “कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के बारे में अपशब्द कहा जाना घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है।”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच गई है। यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती से बिहार की संस्कृति का अनादर भी है।”
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब