उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:22 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 11:22 AM IST

लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बुधवार दोपहर को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू है और राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे में किसी को भी आदेशों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

विधानसभा की ओर जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं तथा यहां मॉल एवेन्यू क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने-धमकाने तथा उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल करने के बावजूद हजारों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं तथा 12:15 बजे घेराव किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘इसका नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे करेंगे।’

राय ने मंगलवार को दावा किया था कि राज्य सरकार ने अपनी ‘अन्यायपूर्ण’ नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के डर से पार्टी के सदस्यों को प्रदर्शन में भाग लेने से रोकने के लिए कई जिलों में नजरबंद कर दिया है।

राय ने कहा, ‘कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से घबराई योगी सरकार अलोकतांत्रिक तरीकों का सहारा ले रही है। पुलिस कार्रवाई के जरिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है और हिरासत में लिया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों का शर्मनाक उल्लंघन और जनता की आवाज पर हमला है।’

राय ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार के ‘निरंकुश रवैये’ और पुलिस के जरिये दमन किए जाने का कड़ा जवाब देगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी कार्रवाई जारी रही तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

भाषा जफर शोभना जोहेब

जोहेब

जोहेब