Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
UP News: हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही का शव मोहल्ला हरिद्वार नगर के एक पेड़ में लटका मिला। बताया जा रहा है कि, तीन दिन पहले सिपाही की प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली थी। इसी से आहत होकर सिपाही ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
UP News: कोतवाली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार बिष्ट ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, ”नगर के मोहल्ला हरिद्वारी नगर का 30 वर्षीय कपिल कुमार जिला कारागार एटा में सिपाही के पद पर तैनात था। सिपाही के पिता किशन स्वरूप और माता मुनेश देवी का देहांत हो चुका है। वह अपने भाई परवीन और वंदना के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले वह नौकरी से छुट्टी पर घर आया था। गुरुवार दोपहर उसने घर के पास आंगन में लगे एक पेड़ से फंदे से लटक कर जान दे दी। स्थानीय लोगों ने उसे पेड़ से लटका देखकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। घटना के बाद परिजनों में कोहाम मचा है।”
UP News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले आठ साल से सिपाही का मोहल्ले की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। तीन दिन पहले युवती ने भी आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिए युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। इसी अवसाद में सिपाही ने भी आत्महत्या कर ली।