मुजफ्फरनगर में सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

मुजफ्फरनगर में सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 11:14 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेल पटरी के पास रविवार शाम एक पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) ने अपनी सर्विस कार्बाइन से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सिपाही रूपेंद्र ने अपनी सर्विस कार्बाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण परजापत ने पत्रकारों को बताया कि कांस्टेबल का शव देर शाम बरामद किया गया। शव के पास से उसकी सर्विस कार्बाइन भी बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि वह यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात था। इस बीच मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष