महिला सांसद ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- प्रदेश में लंपी से प्रभावित गायों को खुला छोड़ा जा..

Maneka Gandhi targeted the government of Rajasthan: लंपी वायरस से प्रभावित गायों को खुला छोड़े जाने के कारण यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 07:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

सुलतानपुर। Maneka Gandhi targeted the government of Rajasthan: सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उनके राज्य में लंपी वायरस से प्रभावित गायों को खुला छोड़े जाने के कारण यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मेनका गांधी सोमवार शाम को सुलतानपुर दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने यहां कहा कि राजस्थान में लंपी वायरस से प्रभावित गायों को खुला छोड़ा जा रहा है, जिससे यह रोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह इंसानों को भी प्रभावित कर रहा है।’’

‘जलदूत’ ऐप का शुभारंभ, ग्रामीणों को विशेष रूप से मिल पाएगी ये सुविधाएं

Maneka Gandhi targeted the government of Rajasthan: उन्होंने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है और इससे देशभर में लाखों गायों की मौत हो चुकी है। मेनका गांधी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है। सरकार ने प्रभावित राज्यों को टीके की आपूर्ति भी भेज दी है। जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है, वहां लंपी वायरस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।’’ उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिवस दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि यह महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें