एक लाख का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एक लाख का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एक लाख का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
Modified Date: November 18, 2023 / 01:22 pm IST
Published Date: November 18, 2023 1:22 pm IST

लखनऊ, 18 नवंबर (भाषा) झांसी जिले के मऊरानीपुर इलाके में शनिवार को उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी एक अपराधी ढेर हो गया।

एसटीएफ ने बयान जारी कर बताया कि मृतक अपराधी की पहचान राशिद कालिया (45) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई।

पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके खिलाफ कानपुर और झांसी में लूट, हत्या और हत्या के प्रयास समेत 13 मामले दर्ज हैं।

 ⁠

इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

भाषा राजेंद्र संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में