हत्या के मामले में वांछित बदमाश महाराष्ट्र से गिरफ्तार

हत्या के मामले में वांछित बदमाश महाराष्ट्र से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 01:57 PM IST

लखनऊ, एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने पिछले महीने बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कप्तानगंज क्षेत्र में हुई मां-बेटी की हत्या के मामले में वांछित इनामी बदमाश कमलेश कुमार को शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कुमार ने बताया कि परिवारिक सम्पत्ति विवाद में उसने अपने परिवार के सदस्यों करूणाकार, राजेश, शान्ति, सिल्पा, कौषलचन्द्र, रंजना के साथ मिलकर गोदावरी नामक महिला और उसकी बेटी सौम्या की हत्या कर दी थी और सुबूत मिटाने के लिये उनके शवों को जला दिया था।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाकी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि अमरावती से गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके उसकी ‘ट्रांजिट रिमांड’ हासिल की गई है। अब स्थानीय पुलिस शेष कार्रवाई करेगी।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित सैंथा गांव में पिछले साल पांच दिसंबर को संपत्ति विवाद को लेकर गोदावरी देवी (60) और उसकी बेटी सौम्या (22) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उनके शव जला दिए गए थे।

भाषा सलीम शोभना

शोभना