सुलतानपुर में झंडा बांधने से मना करने पर दलित युवक को दबंगों ने पीटा

सुलतानपुर में झंडा बांधने से मना करने पर दलित युवक को दबंगों ने पीटा

सुलतानपुर में झंडा बांधने से मना करने पर दलित युवक को दबंगों ने पीटा
Modified Date: September 7, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: September 7, 2025 10:39 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), सात सितंबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर झंडा बांधने से मना करने पर तीन दबंग युवकों ने एक दलित युवक को मारा-पीटा और जाति सूचक अपशब्द कहे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इस घटना का एक वीडियो भी शनिवार को प्रसारित हुआ है।

पुलिस ने बताया कि लंभुआ थाना क्षेत्र के सेमरी राजापुर गांव निवासी विजय कुमार शनिवार को अपराह्न तीन बजे घर जा रहा था, तभी रास्ते मे गांव के ही तीन युवक मौसम सिंह, दौलत सिंह व सौरभ तिवारी ने उसे रोककर (भगवा) झंडा खंभे पर बांधने को कहा। खंभे पर पहले से ही एक नीला झंडा लगा हुआ था। खंभे से टिकी सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान युवक का वीडियो भी किसी ने बनाया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसी दौरान युवक के मना करने पर दबंगों ने उससे मारपीट की। आरोपी युवकों ने विजय कुमार को अपशब्द कहे और लाठी डंडे से मारने लगे। शोर सुनकर ग्रामीणों को आते देख युवक उसे धमकाते हुए वहां से भाग निकले।

लंभुआ के थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय ने रविवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमानित करना) 351(3), (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति, जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में