Suicide Due To Debt: कर्ज में डूबे परिवार ने लगाया मौत को गले, 3 लोगों ने खाया जहर, इलाके में फैली सनसनी
Suicide Due To Debt: कर्ज में डूबे परिवार ने लगाया मौत को गले, 3 लोगों ने खाया जहर, इलाके में फैली सनसनी
UP News/Image Credit: IBC24 File
- परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर।
- कर्ज से थे परेशान।
- मामले की जांच में जुटी पुलिस।
लखनऊ। Suicide Due To Debt: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित तौर पर कर्ज में डूबे एक व्यापारी, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, घटना चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद की है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े के कारोबारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता रस्तोगी (44) और बेटी ख्याति रस्तोगी (16) ने जहर खा लिया। सभी किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Suicide Due To Debt: पुलिस अधिकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि शोभित बैंक के कर्ज से परेशान थे। उन्होंने बताया कि मौके से सल्फास की शीशी बरामद की गयी है। श्रीवास्तव ने बताया कि, घटना की सूचना सबसे पहले ख्याति ने अपने चाचा को दी और वह जब तक वहां पहुंचे तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



