पीलीभीत (उप्र) 21 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत के अभयपुर शाहगढ़ क्षेत्र में रविवार को जंगल से भटककर गांव में आए एक हिरण को आवारा कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद वन विभाग ने उसका उपचार कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सामाजिक वानिकी रेंजर सोबरन लाल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को अपरान्ह तीन बजे घायल हिरण को उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंचा था और कुत्तों के हमले में उसके शरीर पर गहरे घाव हो गए। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाने का प्रयास किया।
लाल ने कहा कि सामाजिक वानिकी रेंज की टीम ने घायल हिरण का प्राथमिक निरीक्षण किया और उसे उपचार के लिए भेजा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार