संत कबीर नगर में आवारा कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

संत कबीर नगर में आवारा कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 07:22 PM IST

संत कबीर नगर (उप्र) 15 अगस्त (भाषा) संत कबीर नगर जिले के बखिरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों के हमले में एक हिरण की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम बखिरा झील के किनारे स्थित ढोढिया गांव के पास आवारा कुत्तों के हमले में हिरण की मौत हुई।

वन रेंजर प्रीति पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मिट्टी में दफ़ना दिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार बखिरा झील के पास के जंगल से करीब आधा दर्जन हिरणों का झुंड निकला और इस दौरान आवारा कुत्तों ने एक हिरण पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने हिरण को बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे और हिरण बुरी तरह घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई।

वन रेंजर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण का शव बरामद किया।

भाषा सं आनन्द पवनेश

पवनेश