Deoria mazar : इस फेमस मजार पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Abdul Ghani Shah Baba Mazar Deoria : कार्रवाई के दौरान मजार परिसर में रखा गया सामान हटाया गया और फिर मजार को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 08:25 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 08:29 PM IST

Deoria illegal shrine bulldozer runs, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • हजरत शहीद सैयद अब्दुल गनी शाह बाबा मजार को प्रशासन ने खाली कराया
  • विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा की गई थी शिकायत 
  • 1993 में बंजर भूमि पर बनाई मजार

Deoria News: देवरिया जिले में प्रशासन ने अवैध मजार के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में योगी सरकार का बुलडोज़र देवरिया स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार पर चला। ( Syed Abdul Ghani Shah Baba Mazar Deoria)  बताया जा रहा है कि फाइलों में ये मज़ार सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके बनाई गई थी। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।

बता दें कि देवरिया में गोरखपुर ओवरब्रिज के पास स्थित हजरत शहीद सैयद अब्दुल गनी शाह बाबा मजार को प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा है। ( Syed Abdul Ghani Shah Baba Mazar Deoria)  कार्रवाई के दौरान मजार परिसर में रखा गया सामान हटाया गया और फिर मजार को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा की गई थी शिकायत

बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा इस मामले की शिकायत की गई थी। ( Syed Abdul Ghani Shah Baba Mazar Deoria) शिकायत पर सुनवाई करते हुए एएसडीएम कोर्ट ने संबंधित भूमि को सरकारी/बंजर भूमि घोषित किया था और मजार को मान्यता योग्य नहीं माना था। कोर्ट के आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया कानूनी दायरे में और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

1993 में बंजर भूमि पर बनाई मजार

इस मामले में तहसीलदार द्वारा की गई जांच में सामने आया कि साल 1993 में इस बंजर भूमि को मजार और कब्रिस्तान के रूप में दर्ज किया गया था। ( Syed Abdul Ghani Shah Baba Mazar Deoria) अपर जिला शासकीय अधिवक्ता ने राजस्व संहिता के तहत अभिलेख दुरुस्ती के लिए एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया।

इन्हे भी पढ़ें: