इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक ने मऊ में छात्रों से बातचीत की

इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक ने मऊ में छात्रों से बातचीत की

इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक ने मऊ में छात्रों से बातचीत की
Modified Date: November 29, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: November 29, 2025 12:07 am IST

लखनऊ, 28 नवंबर (भाषा) अहमदाबाद स्थित अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक डॉ. नीलेश एम देसाई ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में लगभग 1,500 स्कूली छात्रों के साथ बातचीत की।

एक सरकारी बयान के अनुसार, बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए डॉ देसाई ने कहा कि आज भारत को विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल कराने के लिए वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है, जिसमें बच्चे अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर देश का नाम रोशन करें।

इसके पूर्व डॉ देसाई ने जिले के घोसी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में उनके नाम पर स्थापित अंतरिक्ष एवं स्टेम प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

 ⁠

उसके उपरांत बच्चों की अंतरिक्ष एवं इसरो की आगामी योजनाओं तथा भविष्य की संभावनाओं से संबंधित सवालों का उत्तर दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र ने बताया कि मऊ का सौभाग्य है कि मऊ के बेसिक शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों को देश के इतने बड़े वैज्ञानिक का सानिध्य प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जनपद मऊ के सात विकास खण्डों में अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र स्थापित तथा क्रियाशील हैं, जिसमें हजारों बच्चे भ्रमण एवं कार्यशाला में शामिल होकर अंतरिक्ष विज्ञान एवं रोबोटिक्स की जानकारियों को हासिल कर रहे हैं।

भाषा जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में