”बलम पिचकारी जो बिना इजाजत मुझे मारी…तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गयी।”,बिना अनुमति रंग लगाने पर होगी कार्रवाई

राज्य पुलिस ने लोगों को होली पर हुड़दंग नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को होली की शुभकामना दी।

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 04:40 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 05:18 PM IST

Emergency medical loan for Policemen

लखनऊ, 7 मार्च । उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ हिदायत भी दी कि बगैर इजाजत किसी को रंग न लगायें, वरना पुलिस कार्रवाई हो सकती है।

राज्य पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में सुरक्षित होली का संदेश देते हुए फिल्मी गीत ‘बलम पिचकारी’ का जिक्र किया और कहा, ”बलम पिचकारी जो विदआउट कंसेंट (रजामंदी) मुझे मारी…..तो 1090 (महिला हेल्पलाइन) पे कॉलिंग हो गयी।”

read more: क्या कोई मशीन नस्लवादी हो सकती है? कृत्रिम मेधा ने पूर्वाग्रह के व्यथित करने वाले संकेत दिए

ट्वीट में कहा गया कि होली को रंगबिरंगी बनाने के लिये रंग खेलने के दौरान रजामंदी लेना बहुत जरूरी है। अगर कोई होली के नाम पर प्रताड़ित करे या हमला करे तो पुलिस की डायल 112 सेवा पर फोन करें।

राज्य पुलिस ने लोगों को होली पर हुड़दंग नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को होली की शुभकामना दी।

read more:  एसबीआई की रिपोर्ट ने हिंदू वृद्धि दर संबंधी राजन के बयान को ‘पक्षपातपूर्ण’ बताया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्विटर हैंडल काफी लोकप्रिय है और उसके करीब 28 लाख फालोवर हैं।