नईदिल्ली। Donkeys fair is held in Chitrakoot उत्तर प्रदेश में एक ऐसी जगह है जहां गधों की निलामी की जाती है। हैरानी की बात ये है कि यहां धनतेरस की दिन ही ये मेला लगती है और भाई दूज तक चलता है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर बसे चित्रकूट में हर साल पांच दिनों का मेला लगता है। यहां की खास बात ये है कि इस मेले में बड़ी संख्या में गधे बेचने के लिए जाते है।
Donkeys fair is held in Chitrakoot वहीं एक और खास बात है कि है कि यहां के गधे के नाम फिल्मी स्टार्स के नाम से रखे होते है। यहां हर साल मंदाकिनी नदी के किनारे गधो का बाजार लगता है। मेले में करीब पांच हजार गधे इकट्ठा होते हैं और इनकी कीमत लाखों रुपए में होती है।
Read More: बोरे में बंद इस हालत में मिला 11 साल का बच्चा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
इनके नाम हैं- सलमान, शाहरुख, रणबीर, ऋतिक और राजकुमार. ये गधे यहां बोली लगाकर बेचे जाते हैं. जो जितनी बड़ी बोली लगाएगा, सलमान-शाहरुख उसके. एक व्यापारी ने बताया है कि इस बार गधों में सबसे महंगा गधा सलमान है, जिसकी कीमत एक लाख से एक लाख पचास हजार रुपए के बीच है।
कौनसा गधा कितने रुपए में बिक रहा?
सलमान की कीमत- एक लाख रुपए
शाहरुख की कीमत- 90 हजार से एक लाख रुपए
ऋतिक की कीमत- 70 हजार रुपए
रणबीर की कीमत- 40 हजार रुपए
राजकुमार की कीमत- 30 हजार रुपए