IPL मैच शुरू होते ही निकलते थे लॉन्ग ड्राइव पर, कार में बैठकर ही लगाते थे करोड़ो का दांव, तीन गिरफ्तार

मैच के समय लग्जरी कार में घूमकर ऑनलाइन सट्टा ले रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।

IPL मैच शुरू होते ही निकलते थे लॉन्ग ड्राइव पर, कार में बैठकर ही लगाते थे करोड़ो का दांव, तीन गिरफ्तार

dpBOSS Satta matta matka today result

Modified Date: April 30, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: April 30, 2023 6:15 pm IST

dpBOSS Satta matta matka today result: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस लगातार आईपीएल मैचों में सट्टा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस के डर से नामी सट्टेबाज संजय कालिया ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है साथ ही शाम को मैच के समय लग्जरी कार में घूमकर ऑनलाइन सट्टा ले रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। हालांकि अभी टोनी सिंधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

जया किशोरी ने अपने होने वाले दूल्हे के बारे में किया सनसनीखेज खुलासा, शादी की डेट को लेकर कही ये बात

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सिकंदरा सब्जी मंडी के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर तीन युवकों के पास से एक मोबाइल, 1 लाख चार हजार रुपए नकद और नकली आधारकार्ड बरामद हुए हैं। आरोपियों के नाम अमित कुशवाह, अभय चौधरी और नीतेश कुशवाह प्रकाश में आए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वो लोग ऑनलाइन मैच देखकर सट्टा लगवाते थे। खुद भी बड़े स्तर पर सट्टा खेलते थे। बरामद पैसे लखनऊ की जीत पर मिला मुनाफा है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजा है।

 ⁠

थियेटर में मूवी देखने के दौरान अपने लैपटॉप में ऐसा काम कर रहा था शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

dpBOSS Satta matta matka today result: बता दें की आगरा में क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का गोरखधंधा काफी समय से सफेदपोशों की आड़ में फल फूल रहा है। कल तक चाय की दुकान और ठेले लगाने वाले सट्टे की दुनिया के किंग बनकर हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। पुलिस की कार्रवाई में सफेदपोश अधिकतर बच जाते हैं तो कई नामी सटोरिए अपने राजनैतिक संबंधों की बदौलत बचे रहते हैं। श्याम बोहरा, संजय कालिया, टिंकू सरदार, अंकुश मंगल आदि पर पुलिस ने नकेल कस दी है पर अभी टोनी सिंधी, अज्जू लंगड़ा, दीपक कंजड़ जैसे कई सट्टेबाज मुकदमा दर्ज होने के बाद भी खुलेआम सट्टे का काम कर रहे हैं। टोनी सिंधी ने तो काली कमाई से करोड़ों की कोठी तैयार कर ली है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown