ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से NH पर चलना होगा प्रतिबंध

ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से NH पर चलना होगा प्रतिबंध ! 1 April se nahi chalega E- rikshaw

ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से NH पर चलना होगा प्रतिबंध

1 April se nahi chalega E- rikshaw

Modified Date: March 20, 2023 / 09:20 am IST
Published Date: March 20, 2023 9:20 am IST

नई दिल्ली। 1 April se nahi chalega E- rikshaw ई रिक्शा चलाने वालों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सड़कों पर ई रिक्शा चलाने वालों पर गाजियाबाद पुलिस ने अहम कदम उठाया है। पुलिस के इस फैसले के बाद एक अप्रैल से हाईवे पर ई रिक्शा नहीं दौड़ सकेंगे।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार से इस हाल में मिले 20 करोड़ रुपए और चरस….

1 April se nahi chalega E- rikshaw दरअसल, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस इसकी सूचना जारी की है। अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर ई-रिक्शा के सात एंट्री पॉइंट्स पर यू-टर्न बनाकर ई-रिक्शा प्रतिबंधित वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। यातायात उपायुक्त रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एनएच-9 पर रिक्शा चालकों ने जगह जगह पर पार्किंग बना ली। जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल से हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया गया है।

 ⁠

Read More: Weekly Horoscope: 20 मार्च से आने वाले 7 दिनों तक इन राशि वालों की रहेगी मौज, पूरी होगी हर इच्छा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है एनएच-9

एनएच-9 गाजियाबाद में डासना से यूपी गेट होते हुए अक्षरधाम मंदिर दिल्ली से आगे तक जाता है। इस मार्ग पर सुबह से लेकर शाम जाम की स्थिति रहती है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और सर्विस लेन के बीच वाली दोनों तरफ तीन-तीन लेन एनएच-9 हैं। इन पर ई-रिक्शा के कारण ज्यादा जाम लग रहा है। इनको चलाने वाले चालकों को इसका अनुभव भी नहीं है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।