तीन मई को मनाई जाएगी ईद : फरंगी महली

तीन मई को मनाई जाएगी ईद : फरंगी महली

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 12:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

लखनऊ, एक मई (भाषा) रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आया जिसकी वजह से अब मंगलवार को ईद मनायी जाएगी। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महली के अध्यक्ष व काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि एक मई को चांद नहीं हुआ है, इसलिए सोमवार को तीसवां रोजा है और ईद-उल-फित्र तीन मई को होगी।

उन्होंने बताया कि ईदगाह लखनऊ में ईद-उल-फित्र की नमाज तीन मई की सुबह दस बजे होगी।

भाषा आनन्द धीरज

धीरज