लखनऊ, 30 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजधानी लखनऊ में शहीद पथ के निकट संस्कृति मुख्यालय की स्थापना की जायेगी, जिसमें संस्कृति विभाग के अधीन निदेशालयों के कार्यालयों को स्थानांतरित किया जायेगा।
प्रदेश सरकार के एक बयान के मुताबिक, मंत्री ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को भूमि की व्यवस्था के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के नये परिसर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। इसके अलावा लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति पार्क विकसित किया जायेगा जिसमें पर्यटन और संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। इसकी शुरूआत नगर निगमों के अधीन आने वाले 17 पार्क से होगी।
पर्यटन मंत्री मंगलवार को पर्यटन भवन के सभागार में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लखनऊ भ्रमण करने वाले लोगों को किफायती दर पर टिकट प्रदान किया जायेगा।
बयान के मुताबिक, लखनऊ दर्शन का उद्देश्य पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करके लखनऊ को एक नये स्थल के रूप में स्थापित करना है।
जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगरा और काशी की तरह लखनऊ को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में ख्याति दिलाने के लिए परियोजना तैयार की जाए।
उन्होंने निर्माणाधीन संग्रहालयों एवं स्मारकों आदि का कार्य शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
भाषा राजेंद्र गोला
गोला