उप्र: डूबने की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत

उप्र: डूबने की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 12:34 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 12:34 AM IST

लखनऊ/गोंडा/शामली (उप्र), 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा, शामली और लखनऊ जिलों में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

गोंडा से अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के अहेट गांव में दोपहर बाद एक पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई।

वे तीनों पास के खेत में पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे। मृतकों की पहचान निगम उर्फ राजा बाबू (नौ), राजन (10) और राम (10) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

कर्नलगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

शामली जिले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के लिलोन गांव में अनुज (18) और उसका दोस्त विशाल (16) एक नहर में नहाते वक्त डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से शव बरामद कर लिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में तीन दोस्त गोमती नदी के गैला घाट पर नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। मृतकों की पहचान हमजा (18), एजाज (17) और शमी (24) के रूप में हुई है। वे सभी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

भाषा सलीम सं. संतोष

संतोष

ताजा खबर