Uttarakhad Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
बाराबंकी: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर में घायल दो और लोगों ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
UP Road Accident फतेहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत नारायण कन्नौजिया ने बताया कि सोमवार देर रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर कुतुलुपुरु गांव के पास एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में घायल दो और लोगों की मंगलवार सुबह लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले हादसे में सोमवार को छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
कन्नौजिया के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रीकांत शुक्ला (40), बालाजी मिश्रा (55), सर्राफा व्यवसायी प्रदीप सोनी (55), उसकी पत्नी माधुरी (52), बेटे नितिन (35), नैमिष (15), इंद्र कुमार (50) और विष्णु शुक्ला (15) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में मारे गए सभी लोग कानपुर के बिठूर में गंगा स्नान कर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में सर्राफा व्यवसायी प्रदीप सोनी का पूरा परिवार खत्म हो गया।
मालूम हो कि देवा-फतेहपुर मार्ग पर कुतुलुपुरु गांव के पास सोमवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। विजयवर्गीय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।