UP Crime News: बुजुर्ग पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, इस बात पर दिन दहाड़े मार दी गोली

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने राइफल से अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 07:57 AM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 08:01 AM IST

Godavari River Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कैलाश नाथ दुबे (70) के रूप में हुई है।
  • पुलिस ने आरोपी कैलाश नाथ दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।

भदोही: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक लाइसेंसी राइफल से अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कैलाश नाथ दुबे (70) के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के चेरापुर गांव निवासी कैलाश नाथ दुबे (70) का बेटा तनंजय दुबे (47) घर में होने वाले वैवाहिक समारोह में शामिल होने के मुंबई से यहां आया था।

यह भी पढ़ें: Minister Pradhuman Singh Tomar: टेंट तानकर पंखे में सोये मंत्री.. एसी का इस्तेमाल नहीं करने का लिया हैं संकल्प, कार के बजाये टू-व्हीलर में दौरा

इलाज के दौरान हुई मौत

UP Crime News: उन्होंने बताया कि तनंजय के बेटे विशाल दुबे उर्फ़ राजा ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके पिता (तंनजय) और दादा कैलाश नाथ दुबे के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हुई, जिसपर उसके दादा ने राइफल से दो गोली चलाई। पहली गोली तो चूक गई, लेकिन गुस्से में चलाई गई दूसरी गोली तनंजय को लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि तनंजय को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन शनिवार रात उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और आज मृतक के बेटे की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हथियार के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।