बुजुर्ग ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

बुजुर्ग ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 09:02 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 09:02 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) जिले के पटेल नगर इलाके में 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सुबह करीब छह बजे राजीव शर्मा (68) ने खुद को गोली मार ली।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि शर्मा ने अपने मुंह पिस्तौल घुसेड़ कर गोली मारी जो उनके सिर से पार होकर दीवार में जा धंसी।

अग्रवाल के अनुसार उनकी पत्नी चंचल (62) ने बताया कि वह अपने बैंक लॉकर से पिस्तौल लेकर आये थे ।

पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

डीसीपी ने कहा, पुलिस इसके पीछे के कारण की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार