गोंडा में आपसी रंजिश में वृद्ध की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गोंडा में आपसी रंजिश में वृद्ध की हत्या, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 03:45 PM IST

गोंडा (उप्र), 12 मई (भाषा) गोंडा जिले में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की कथित तौर पर आपसी रंजिश में लोहे के राड से हमला करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

सदर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा वर्मा ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी सरफराज खान (70) लकड़ी के ठेकेदार थे। उनका भाइयों से बंटवारे का विवाद चल रहा था।

उन्‍होंने बताया कि शनिवार रात सरफराज खान अपने घर के सामने बने बरामदे में सो रहे थे। आधी रात के बाद घर पर आए तीन लोगों ने उनके सिर पर लोहे के राड से प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

सीओ ने बताया कि हमलावरों ने घर में सो रहे गृहस्वामी के बेटे रिजवान पर भी खिड़की के रास्ते प्रवेश करके हमला करने की कोशिश किया किंतु चीख पुकार सुनकर वह भाग निकले।

उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे रिजवान की तहरीर पर अजमत उल्ला, कमरुद्दीन व रफीउल्लाह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना

ताजा खबर