बलिया में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या की

बलिया में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 03:01 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 03:01 PM IST

बलिया (उप्र), 24 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में कथित रूप से बीमारी से तंग आकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि देवकी छपरा गांव में रोशन वर्मा (20) ने सोमवार देर रात कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। रोशन सोमवार रात को घर के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोया था। अचानक रात को किसी समय वह अपने कमरे में चला गया तथा कमरे का दरवाजा बंद करके आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को तड़के परिजनों की नींद खुली तो रोशन को फांसी पर लटकता पाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक, रोशन पिछले कुछ दिनों से सिर में तेज दर्द होने से परेशान था। माना जा रहा है कि उसने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

भाषा सं सलीम मनीषा शफीक

शफीक