Husband Killed Wife: वीडियो कॉल पर ऐसी हालत में आशिक के साथ बात कर रही थी पत्नी, अचानक आ गया पति, महिला के नाजुक अंग पर हथौड़े से कर दिया हमला

Husband Killed Wife: वीडियो कॉल पर ऐसी हालत में आशिक के साथ बात कर रही थी पत्नी, अचानक आ गया पति, महिला के नाजुक अंग पर हथौड़े से कर दिया हमला

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 01:02 PM IST

Husband Killed Wife: वीडियो कॉल पर ऐसी हालत में आशिक के साथ बात कर रही थी पत्नी, अचानक आ गया पति / Image: File

HIGHLIGHTS
  • पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी
  • मृतक महिला अपने आशिक से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी
  • बेटी ने घटना होते देखी और पुलिस को सूचना देने के लिए दौड़कर कोतवाली गई

एटा: Husband Killed Wife एक ओर जहां पूरा देश दिवाली पर खुशियां मना रहा है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। दअरसल एक युवक ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला अपने आशिक से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी और इसी दौरान उसका प​ति आ गया। बौखलाए पति ने आव देखा न ताव सीधे पत्नी पर हमला कर दिया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Husband Killed Wife मृतक महिला के बेटे ने बताया कि मां गौतमी गुप्ता (39) के 4 वर्ष से किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे। पिता पीसी गुप्ता ने कई बार मना किया मगर मां पर कोई असर नहीं पड़ा। रविवार को दोपहर के समय पिता घर पहुंचे तो मां किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। मना करने पर नहीं मानी और हथौड़ा उठाकर पिता को मारने की कोशिश की। पिता किसी तरह बच गए, उनके कान के पास थोड़ी सी चोट लग गई। यह देखकर पिता ने गुस्से में मां के हाथ से हथौड़ा छीन लिया और उनको जमीन पर पटककर एक प्रहार किया। हथौड़ा लगते ही मां छटपटाने लगी तो एक के बाद एक कई बार उनके सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर कोतवाली कार्यालय के सामने रहने वाले व्यक्ति ने जब पत्नी पर हथौड़े का पहला प्रहार किया तो बेटी डरकर भागते हुए सीधे कोतवाली पहुंची। कहा कि पुलिस अंकल प्लीज मां को बचा लो, उन्हें पापा मार देंगे। कोतवाली के सामने रहने वाली करीब 15 वर्षीय ओसी गुप्ता ने बताया कि मां गौतमी और पिता पीसी गुप्ता के बीच रविवार की दोपहर को पहले कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद बात बढ़ी तो वाद-विवाद होने लगा।

यह देखकर उसने दोनों लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी बीच पहले मां ने पापा पर फिर पापा ने मां के ऊपर हथौड़े से प्रहार करना शुरू कर दिया। यह देखकर घबरा गई और भागती हुई कोतवाली नगर कार्यालय पहुंच गई। वहां पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए मां को बचाने का अनुरोध किया। यह सुनते ही पुलिस के जवान दौड़कर सामने वाले मकान में पहुंचे। पुलिस को देख पीसी गुप्ता के हाथ से हथौड़ा छूट गया।

ये भी पढ़ें

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: RJD की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट से मची सियासी हलचल, तेजस्वी इस सीट से मैदान में, महागठबंधन में दिखी फूट…

UP Crime News: चाचा ने की भतीजे की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप 

एटा में दीपावली पर हुई हत्या का कारण क्या था?

एटा में दीपावली पर हुई हत्या का मुख्य कारण पत्नी के अवैध संबंध और वीडियो कॉल को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद था।

हत्या में किस हथियार का इस्तेमाल किया गया?

हत्या में हथौड़े का इस्तेमाल किया गया।

मृतक महिला का नाम क्या था?

मृतक महिला का नाम गौतमी गुप्ता था और उनकी उम्र 39 वर्ष थी।

पुलिस को घटना की सूचना किसने दी?

पुलिस को घटना की सूचना मृतक महिला की बेटी, करीब 15 वर्षीय ओसी गुप्ता ने दी।

आरोपी पति पर क्या कार्रवाई की गई है?

आरोपी पति पीसी गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।