हर समस्या का होगा प्रभावी समाधान होगा : योगी ने ‘जनता दर्शन’ में कहा

हर समस्या का होगा प्रभावी समाधान होगा : योगी ने ‘जनता दर्शन’ में कहा

हर समस्या का होगा प्रभावी समाधान होगा : योगी ने ‘जनता दर्शन’ में कहा
Modified Date: June 6, 2025 / 01:03 pm IST
Published Date: June 6, 2025 1:03 pm IST

गोरखपुर (उप्र), छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखपुर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठे करीब 200 लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना।

इस दौरान योगी ने उनकी अर्जियां लीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन पर त्वरित और संवेदनशील तरीके से संज्ञान लेते हुए समय पर निष्पक्ष और संतोषजनक समाधान किया जाए।

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, ”चिंता न करें। सरकार हर समस्या का प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि अगर कोई शक्तिशाली व्यक्ति या माफिया किसी की जमीन जबरन हड़प रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

भाषा सलीम वैभव

वैभव

लेखक के बारे में