Fake Death Story: जिंदा मिली हार्ट अटैक से मरी दुल्हन! इस वजह से रची थी मौत की झूठी कहानी, ब्यूटी पॉर्लर से ऐसे खुली पोल
जिंदा मिली हार्ट अटैक से मरी दुल्हन! इस वजह से रची थी मौत की झूठी कहानी, Fake Death Story: Bride who died of heart attack was found alive
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है मामला
- शादी नहीं करना चाहती थी युवती
- महिला मित्र के साथ हो गई थी फरार
मुजफ्फरनगरः Fake Death Story उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी से पहले हार्ट अटैक से जिस दुल्हन की मौत की खबर आई थी, वह फिर से जिंदा हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा काम किया, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने दुल्हन और एक अन्य को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले में शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में सजने गई दुल्हन होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुषुम्ना शर्मा को दिल का दौरा पड़ने की खबर ने सबको सन्न कर दिया। परिजन गंभीर हालत में मेरठ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुल्हन की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मैरिज होम में ताला लग गया। दूल्हे के घर लोगों की भीड़ जुट गई।
Fake Death Story सूचना पर पुलिस ने जांच की, कुछ घंटे बाद ही कुछ और मामला निकाल। पुलिस जांच में पता चला कि दुल्हन अपनी एक महिला मित्र के साथ चली गई थी और मौत की झूठी खबर फैला दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को झांसी से बरामद कर लिया है। शहर के शांतिनगर निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. भारत भूषण के बेटे डॉ. विजय भूषण की शादी झांसी के प्रसिद्ध योगाचार्य अविनाश की पुत्री डॉ. सुषुम्ना शर्मा के साथ मंगलवार रात भोपा रोड स्थित नाथ फार्म्स में होनी थी। दोनों पक्ष एकत्र हो गए थे। घर में खुशी का माहौल था। शाम के समय दुल्हन बनी डॉक्टर शहर के ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने चली गई। कुछ देर बाद परिजनों ने लड़के वालों का बताया कि डॉ. सुषुम्ना को दिल का दौरा पड़ा है, उसे इलाज के लिए मेरठ ले जाया जा रहा है। इस खबर को सुनकर सब मायूस हो गए।
बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डॉ. सुषुम्ना की मौत नहीं हुई है। वह ब्यूटी पार्लर से ही अपनी एक महिला मित्र के साथ झांसी चली गई है। वह यह शादी नहीं करना चाहती थी। वह अपनी सहेली के साथ ही रहना चाहती है। रात को ही दोनों को मध्य प्रदेश के मुरैना से बरामद कर लिया गया था।

Facebook



