मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 जून (भाषा) खेतों की सिंचाई करने गए एक किसान की ट्यूबवेल के पास हाईटेंशन तार के चपेट में आने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
घटना जिले के भोपा थानाक्षेत्र के कादिरपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात संजीव कुमार (48) खेत में पानी भरने गया था और रविवार सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इस बीच आक्रोशित किसानों ने भोपा के विद्युत उपकेंद्र पर मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उचित कार्रवाई के आश्वासन देकर अधिकारियों ने आंदोलित किसानों को वापस भेज दिया।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित