Man dies after being crushed by an unknown vehicle near a petrol pump
बरेली: Farmer’s burnt dead body found in the field बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को एक किसान का जला हुआ शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करनपुर गांव में रविवार को लोचन उर्फ वकील (45) का जला हुआ शव मिला।
Farmer’s burnt dead body found in the field उन्होंने बताया कि लोचन शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद गांव के बाहर खेतों में बनी झोपड़ी में सोने गये थे और रविवार को वहां उनका जला हुआ शव मिला। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है। अग्रवाल ने कहा कि मृतक के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि लोचन की हत्या कर शव को जलाया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।