सात साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

सात साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 06:55 PM IST,
    Updated On - April 18, 2021 / 06:55 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की चांदपुर थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है।

चांदपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवीदयाल सिंह ने बताया कि एक गांव में शुक्रवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे सात साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया, लेकिन मामले की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज करवाई गई।

उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आयी थी और घटना के समय वह घर में अकेली थी, तभी पड़ोस का युवक अंकित साहू (20) उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

एसएचओ ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

सिंह ने बताया कि रविवार को आरोपी युवक अंकित साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार