Chhattisgarh Employees Strike News || Image- File photo IBC24 News
Chhattisgarh Employees Strike News: रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से ‘काम बंद–कलम बंद’ आंदोलन की शुरुआत कर दी है। यह आंदोलन 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। फेडरेशन का कहना है कि लंबे समय से लंबित मांगों पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Chhattisgarh Employees Strike News: आंदोलन को सफल बनाने के लिए फेडरेशन द्वारा टेबल-टू-टेबल संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी इसमें शामिल हो सकें। इस बीच राजपत्रित अधिकारी संघ ने भी आंदोलन को समर्थन देने और इसे मजबूती प्रदान करने का ऐलान किया है।
इन्हें भी पढ़ें:-