UP Crime News: पिता ने गला घोंटकर की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने बताई हैरान करने वाली वजह

UP Crime News: बुलंदशहर जिले में अनूपशहर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 07:34 AM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 07:38 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बुलंदशहर जिले में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर दी।
  • आरोपी पिता ने गला घोंटकर बेटी की हत्या की है।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Crime News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अनूपशहर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में नहर पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में स्कूली पोशाक में एक लड़की का शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Odisha Tour: आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई बड़े प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत, अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

इस वजह से पिता ने दिया वारदात को अंजाम

UP Crime News:  सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लड़की की पहचान अनूपशहर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा और बिचौला गांव निवासी अजय शर्मा की बेटी सोनम (13) के रूप में हुई। पुलिस को लड़की के पिता से पूछताछ में पता चला कि वह स्कूल से घर लाते समय बेटी को खेत में ले गया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, पिता से पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की पिछले कुछ दिनों से घर से पैसे चुरा रही थी, जिससे पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था।