उप्र में सांप काटने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत
उप्र में सांप काटने की अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत
Snake bite incidents Up
बलिया (उप्र) 26 जुलाई (भाषा) जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांप कांटने की अलग-अलग घटनाओं में छह साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
Snake bite incidents Up : पुलिस के अनुसार, रविवार रात को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नवागाई गांव के मनीष राजभर 22), नगरा थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव की शोभा (28) और बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद नौबरार गांव के विवेक (14) की सांप काटने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इनके अलावा दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नम्बर एक के आनन्द गोड़ के छह साल के बेटे और खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के राज कुमार शर्मा (18) की भी रविवार को सांप काटने से मौत हो गई।
भाषा सं आनन्द निहारिका
निहारिका

Facebook



