महोबा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

महोबा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 05:43 PM IST

बांदा (उप्र), 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महोबा जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर ननौरा गांव के नजदीक सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक ईको कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई तथा कार में फंसकर मोटरसाइकिल करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई ।

उन्होंने बताया कि इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान भरतलाल (35), अजय (18), संजीव (22), विनोद (27) और रामपाल (31) के रूप में हुई है।

सिंह का कहना है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल खुशी, उदयभान और अंकित का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

एएसपी ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे और वे चरखारी क्षेत्र के बगरौन गांव से ननवारा गांव बहु को दोबारा बिदा कराने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कार का टायर फटने से कार मोटरसाइकिल से टकरा गई होगी।

उन्होंने कहा कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया।

इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार