Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, कार और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident in UP: दर्दनाक सड़क हादसा, कार और टेंपो के बीच जबरदस्त टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
श्रावस्ती: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार जायलो कार और टेंपू के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में छह अन्य लोग गंभीररूप से घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Road Accident in UP जानकारी के अनुसार, घटना श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास नेशनल हाइवे 730 पर हुई है। जहां एक जायलो कार और टेंपू की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए।
बताया जा रहा है कि टेंपू में यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पहुंची पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गई और शवों को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुटी।

Facebook



