flights to mumbai and bengaluru canceled
नईदिल्ली। flights to mumbai and bengaluru canceled due to fog उत्तर प्रदेश में कोहरा का कहर आए दिन बढ़ते ही जा रहा है। कोहरे के चलते सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। घने कोहरे के चलते बुधवार को इंडिगो की मुंबई और बंगलुरू फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट पर ही रोक दी गई है। वहीं सड़क परिवहन निगम की बसें राज्य में कोहरे की स्थिति को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक चलते पर रोक लगा दी गई है।
flights to mumbai and bengaluru canceled due to fog एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सुबह कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं निरस्त की है। मौसम साफ होने के बाद ही फ्लाइट रेगुलर उड़ान भर सकेंगी।
वहीं रोडवेज में भी सुबह आठ बजे तक बस संचालन बंद रहा। मंगलवार को कोहरे की स्थिति पर नजर रखने के लिए क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे तक बस स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। कोहरे की वजह से लखनऊ की सात सहित 26 बसें निरस्त की गईं।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से कोहरे के चलते बुधवार को भले ही कम रहा। लेकिन मंगलवार को हावड़ा रूट पर पर फैजुल्लापुर के पास मालगाड़ी के डिरेल और मुंबई रूट पर उरई के पास ओएचई टूटने की वजह से वंदेभारत, श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित 41 ट्रेनें एक से 9 घंटे तक विलंब से आकर गईं।